Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(711) मन की उतप्त वेदना, मन ही मन में बहती थी।
चुप रहकर अन्तर्मन में, कुछ मौन व्यथा कहती थी।।
दुर्गम पथ पर चलने का वो संबल छूट गया था।
अविचल, अविकल वह प्राणी, भीतर से टूट गया था।।
उपर्युक्त काव्य-पंक्तियों में कौन-सा रस अभिव्यंजित हो रहा है ?

(A)शांत r> (B)वियोग श्रृंगार
(C)करुण
(D)वत्सल
Answer- (C)

(712) वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है ?

(A)रति
(B)उत्साह
(C)हास्य
(D)क्रोध
Answer- (B)

(713) किस रस को 'रसराज' कहा जाता है ?

(A)श्रृंगार रस
(B)हास्य
(C)वीर रस
(D)शांत रस
Answer- (A)

(714) संचारी भावों की संख्या है-

(A) 9
(B)33
(C)16
(D)99
Answer- (B)

(715) भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है ?

(A)स्थायी भाव
(B)शांत
(C)अनुभाव
(D)व्यभिचारी भाव
Answer- (B)

(716) भरत मुनि के अनुसार रसों की संख्या है-

(A)आठ
(B)नौ
(C)दस
(D)ग्यारह
Answer- (A)

(717) बीभत्स रस का स्थायी भाव है-

(A)भय
(B)निर्वेद
(C)शोक
(D)जुगुप्सा/घृणा
Answer- (D)

(718) क्रोध किस रस का स्थायी भाव है-

(A)बीभत्स
(B)भयानक
(C)रौद्र
(D)वीर
Answer- (C)

(719) 'जहँ-तहँ मज्जा माँस रुचिर लखि परत बगारे।
जित-जित छिटके हाड़, सेत कहुँ, कहुँ रतनारे।।''
इस अवतरण में-

(A)बीभत्स रस
(B)अदभुत रस
(C)भयानक रस
(D)हास्य रस
Answer- (A)

(720) ''केसव कहि न जाइ का कहिये।
देखत तव रचना विचित्र अति समुझि मनहिं मन रहिये।।''
इस काव्य-पंक्ति में है-

(A)रौद्र रस
(B)शान्त रस
(C)भयानक रस
(D)अदभुत रस
Answer- (D)